प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में कोल्ड डे; आगामी दो दिन तक ऐसे ही रहेगा मौसम का रुख

 पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, इसके चलते एक दर्जन से अधिक शहरों में कोल्ड डे रहा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के बैतूल, सागर, दमोह और श्योपुरकलां कोल्ड डे दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम का रुख फिलहाल एक-दो दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। 


राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप निकालने के बावजूद ठंड के तेवर बने हुए हैं। भोपाल में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री तथा न्यूनतम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने का अनुमान जताया गया है।



मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाला कोई भी सिस्टम नही बना है। इसके चलते मौसम साफ रहेगा और ठंड के तेवर अभी कुछ दिनाें तक तीखे बने रहेंगे। अगले एक-दो दिन तक तापमान में मामूली रूप से उतार-चढ़ाव हो सकता है। शुक्रवार को राज्य में उत्तरी हवाएं चलीं। 


ये रहा इन शहरों का तापमान 


पश्चिमी हिस्से में आने वाले बैतूल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा रायसेन 5.5, दतिया में 5.8, उज्जैन 7.5, शाजापुर 7.7, ग्वालियर 8.3, धार 8.5 तथा रतलाम में 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्से में आने वाले छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड हुआ है