विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थकों से हारे भाजपाइयों ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो रहे 22 मंत्री और विधायकों की उपचुनाव में भाजपा से उम्मीदवारी को लेकर नए सियासी समीकरण उभर रहे हैं। पिछले चुनाव में इनके निकट प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा के नेता सिंधिया खेमे के विधायकों की पार्टी में एंट्री से परेशान हैं। सिंधिया के मुखर विरोधी रहे जयभान सिंह पवैया ने चुप्पी साध ली है। तो वहीं महेंद्र सिंह सिसोदिया से चुनाव हारने वाले बृजमोहन सिंह किरार का कहना है कि पिक्चर अभी बाकी है। हालांकि वे पार्टी के निर्णय पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन अपने भविष्य को लेकर पसोपेश में जरूर हैं। वजह है कि एक साल पहले जिस उम्मीदवार को पछाड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, अब उसके लिए ही वे किस मुंह से वोट मांगेंगे?